लखनऊ। भाजपा की बी टीम कहलाने वाली एआईएमआईएम के चीफ असुदुद्दीन ओवैसी को सांसद साक्षी महाराज ने भाजपा का मददगार बताया है। उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने एक बयान में कहा कि एआईएमआईएम के चीफ असुदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में भाजपा की मदद की थी। अब वह बंगाल और यूपी में होने वाले चुनाव में भी भाजपा को जीत दिलाने में मदद करेंगे। साक्षी महाराज के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सांसद के इस बयान के बाद भाजपा और ओवैसी के रिश्तों पर पड़ा पर्दा पूरी तरह से हट गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी में सपा के गढ़ आजमगढ़ से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर आरोपों की बौछार की थी। औवेसी ने समाजवादी पार्टी को जमीन पर नहीं बल्कि सिर्फ फेसबुक पर होनेे की बात कही थी।

गौरतलब है कि असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कई सीटें हासिल की थी। चुनावी विशेषज्ञों का कहना था कि एआईएमआईएम ने बिहार की कई सीटों पर राजद और कांग्रेस के प्रत्याशियों को प्रभावित करते हुए उनके वोट काटे थे। जिसके कारण भाजपा प्रत्याशियों को उन सीटों पर जीत मिली और भाजपा को बिहार में सत्ता सुख भोगने का अवसर मिला। असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम भी कहा जाता है।

वहीं भाजपा सांसद साक्षी महाराज का असुदुद्दीन ओवैसी को लेकर दिया बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा पहले से ही कहना है कि ओवैसी भाजपा के इशारे पर चलते हैं। इनके हेलीकाप्टर में ईधन कौन डलवाता है, यह सब लोग जानते हैं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने खुलकर ही बोल दिया कि बिहार में ओवैसी ने हमारी मदद की, बंगाल और यूपी में भी करेंगे। साक्षी महाराज के इस बयान के बाद भाजपा के चेहरे से नकाब उतर गया है। जनता को सब साफ-साफ दिखाई देने लगा है।


दरअसल एआईएमआईएम चीफ असुदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आजमगढ़ जहां के सांसद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं, से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए सपा और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। ओवैसी ने कहा की समाजवादी सरकार में अखिलेश ने मुझे यहां आने से 12 बार रोका था। वहीं समाजवादी पार्टी के सिर्फ फेसबुक पर होने की बात कह ओवैसी ने सपा के जमीनी स्तर पर न होने का दावा किया था। इसको लेकर सपा ओवैसी के खिलाफ हो गयी थी।