मेरठ: कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन धीरे उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आद्योगिक महानगर मेरठ को अपना ठिकाना बनाया है| बुधवार को नये स्ट्रेन के छह और मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना UK स्ट्रेन के 15 मरीज हो चुके है। कोरोना UK स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन भी चिंतित है और तमाम सावधानियां बरत रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पतालों के आइसोलेटेड वार्ड में रखने की बात कही है।

रिपोर्ट के अनुसार शहर के बलवंत इन्क्लेव के छह और लोगों की जांच बुधवार को पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इन नये मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों के आईसोलेशन वार्ड में रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं इन नये मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। इन संक्रमित मिले लोगों के निवास स्थान का क्षेत्र भी सील करने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टीपी नगर के संत विहार क्षेत्र में लंदन से लौटे परिवार के पांच लोगों में नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी|

देखा जाय तो उत्तर प्रदेश में मेरठ महानगर कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का हाॅटस्पाॅट बन गया है। प्रदेश में सर्वाधिक 15 मरीज मेरठ में ही मिले हैै। जिले में फैल रहे स्ट्रेन-2 को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है।