• नवेद शिको

” जिनकी सांसें चल रही हैं अब तलक,
ख़ुद का नंबर आए तब तक ताज़ियत देते रहें “।

मौत की झड़ी लगी है, सबका नंबर आ रहा है। कोई पहले कोई बाद में। लग रहा है कि इस आंधी में हर तिनके को उड़ जाना है। जिनका नंबर जितनी देर से आ रहा है उन्हें उतने ज्यादा ग़म उठाने पड़ रहे हैं। लगने लगा है कि जाने की लाइन में सब खड़े हैं।

लखनऊ के पुराने और चर्चित पत्रकार सच्चिदानन्द सच्चे गुप्ता उर्फ सच्चे जहां खड़े होते थे लाइन वहीं से शुरू होती थी। इसलिए उनका नंबर पहली खेप मे आ गया। तमाम परिजनों, पत्रकारों, शुभचिंतकों और आलाधिकारियों की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें कोरोना के जानलेवा पंजों से बचाया नहीं जा सका। लखनऊ में तेज हो रही मौत की आंधी में हर सुबह और हर शाम हर किसी को अपने करीबी की मौत की खबर मिल रही है। अब लगने लगा है कि एक-एक कर सबको जाना है, किसी को पहले तो किसी को बाद में। जिसका नंबर जितने बाद मे आएगा उसे अपनों के बिछड़ने का उतना ही ग़म सहना पड़ेगा।

हालात ये हैं कि अब मौत का डर भी है और ज़िन्दा रहना भी मुश्किल है। सुबह एक अज़ीज़ के मर जाने की खबर आती है और शाम दूसरे दोस्त की मौत का खामोश और सूना मातम होता है।
सांसे अटकने और फिर थमनें का जिसका नंबर जितन देर से आएगा उसे उतने ही साथियों का मातम करना पड़ेग। जो अभी बचें हैं और जब तक बचे हैं, और जितने दिन तक और बचे रहेंगे उनके पास सुबह-शाम एक ही काम है- ताज़ियत पेश करना। ( संवेदनाएं प्रकट देना/दुख व्यक्त करना/श्रद्धांजलि देना।)

बड़े-बड़े जा रहा हैं। मौत की आंधी किसी को नहीं छोड़ रही। उनको भी नहीं जो हर आंधी को अपने पैरों तले रौंद देते थे। सच्चे भाई भी ऐसे थे। पत्रकारिता के पेशे की परेशानियों, मुफलिसी और चुनौतियों को रौंद कर तरक्की के रास्ते पर सरपट दौड़ने वाले सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ सच्चे सचमुच एक मिसाल थे। उन्होने साबित कर दिया था कि एक मामूली पत्रकार किस तरह हुकुमतों से टकरा सकता है।

कम संसाधधों वाला एक छोटे अखबार को बड़ी मंजिल तक कैसे ले जाया जा सकता है। एक जमीनी पत्रकार एक छोटे अखबार के साथ किस तरह बड़ी पहचान बनाता है। कानूनी लड़ाइयों से ताकतवर से ताकतवर सरकारों को कैसे बैकफुट पर लाया जा सकता है। किस तरह जनहित याचिका भ्रष्टाचार की परतें खो सकती है ! मजाल नहीं कि बड़े से बड़े अफसर आपको नजरअंदाज करें।

इन तिलिस्मों को समझने के लिए सच्चे भाई की पत्रकारिता के सफर पर ग़ौर करना होगा।

लेकिन सच्चे जीवन के सबसे बड़े सत्य को चुनैती नहीं दे सकते थे। अफसोस कि हर जंग जीतने वाला कोरोना को नहीं हरा पाया।