नई दिल्ली: रूस के कोरोनावायरस वैक्सीन Sputnik-V का भारत में तीसरे चरण का ट्रायल ग्लोबल फार्मास्यूटिकल कंपनी डॉक्टर रेड्डी लैबोरेटरी लिमिटेड करेगी. Russian Direct Investment Fund (RDIF) और डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज (DRL) के बीच इसकी सहमति बनी है. डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड ही रूस की कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल और डिस्ट्रीब्यूशन करेगी. रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद RDIF, DRL को वैक्सीन के 10 करोड़ डोज़ देगा.

साल के आखिर में शुरू हो सकती है डिलीवरी
ट्रायल कामयाब रहने और भारतीय अथॉरिटी की तरफ से व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन की डिलीवरी 2020 के आखिर तक होना शुरू हो सकती है. रूस की इस बहुचर्चित वैक्सीन का अभी क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है.

रूस ने भारत में ट्रायल का किया आग्रह
बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि रूस ने अपने वैक्सीन का भारत में ट्रायल करने के लिए आग्रह किया है. इसपर 3-4 कंपनियों ने रिस्पॉन्स भी किया है. उन्होंने इसे सबके लिए विन-विन सिचुएशन बताया था.

इन देशो में भी RDIF करेगा क्लिनिकल ट्रायल
इसके पहले (RDIF) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दिमित्रेव ने भी कहा था कि रूस इसी महीने से भारत में में अपने वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगा. उन्होंने बताया था कि सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस, भारत और ब्राजील में वैक्सीन का क्लीनिल ट्रायल सिंतबर से करने की योजना है.