टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की रूस की स्पेशल सर्विस के नेतृत्व में किए गए एक और हत्या के प्रयास से सफलतापूर्वक बच गए हैं.

कीव पोस्ट द्वारा सोमवार को इसकी जानकारी दी गई. स्लोवाकिया-हंगरी सीमा के पास यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा रूस की स्पेशल सर्विस के नेतृत्व में 25 लोगों के एक सैन्य समूह को पकड़ा गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सैन्य समूह का एकमात्र मकसद जेलेंस्की को ठिकाने लगाना था. युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही जेलेंस्की पर कई बार हमला करना दावा किया गया है. लेकिन वह सुरक्षित बच निकले हैं.

कीव पोस्ट द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘व्लोदिमीर जेलेंस्की के जीवन पर हमले का एक और प्रयास विफल रहा है. इस बार, स्लोवाकिया-हंगरी सीमा के पास रूस की स्पेशल सर्विस के नेतृत्व वाले 25 लोगों के एक सैन्य समूह को पकड़ा गया है. उनका मकसद यूक्रेन के राष्ट्रपति की हत्या थी.’

रूस द्वारा 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत करने के बाद से ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि वह मॉस्को के ‘नंबर वन टारगेट’ हैं. जेलेंस्की ने रूस के उन्माद मचाने वाले समूहों को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. उन्होंने कहा था कि ये ग्रुप कीव में घुस चुके हैं और इन्हें मेरी और मेरे परिवार की तलाश है.