खेल

रसेल,रिंकू,राणा (RRR) ने दिलाई KKR को पांचवीं जीत

कोलकाता:
आईपीएल इतिहास में यह सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है, जब कोलकाता ने आख़िरी गेंद पर कोई मैच जीता है। इस सीज़न ऐसा दो बार हो चुका है और दोनों बार रिंकू सिंह ने ऐसा किया। रिंकू ने मैच के बाद कहा कि वह आख़िरी गेंद पर विनिंग रन बना सकते हैं, इसलिए वह पांचवीं गेंद पर रन के लिए दौड़े। उन्होंने कहा कि उनको अब ऐसी पारियों को खेलने की आदत हो गई है और ऐसी पारियों के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में हरा दिया. नीतीश राणा की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 7 विकेट पर 179 रन बनाए. केकेआर ने 180 रन के लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही केकेआर 8वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनके अलावा जेसन रॉय ने 24 गेंदों में 38 रन और आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 42 रन ठोके, मगर एक बार फिर जीत के असली हीरो रिंकू सिंह रहे. रिंकू सिंह केकेआर की जीत के असली हीरो रहे. उन्होंने आखिरी गेंद पर पंजाब से जीत छीनी.

दरअसल आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. शुरुआती 4 गेंदों पर 4 रन केकेआर ने बना लिए थे, मगर 5वीं गेंद पर आंद्रे रसेल रन आउट हो गए. इसके बाद आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर रिंकू आए और कोलकाता को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर जोरदार चौका लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी.

इससे पहले पंजाब की टीम कप्तान शिखर धवन की पारी के दम पर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची. धवन ने 57 रन बनाए, मगर उनके अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया. एक बार फिर प्रभसिमरन सिंह फ्लॉप रहे. वो 12 रन पर आउट हो गए. एक छोर पर धवन टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिल पाया. भानुका राजपक्षे तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

पंजाब के स्टार लियम लिविंगस्टन 15, जितेश शर्मा 21 और सैम करन महज 4 रन ही बना पाए. हालांकि शाहरुख खान और हरप्रीत बरार की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से पंजाब किसी तरह 20 ओवर में 179 रन तक पहुंची. शाहरुख 8 गेंदों पर 21 रन और बरार 9 गेंदों पर 17 रन ठोकर नाबाद रहे.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024