दुनिया के दूसरे शहरों की तरह उत्तर प्रदेश के शहरों में भी धूम्रपान करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी में इस समय 13.5% लोग बीड़ी या सिगरेट से धूम्रपान करते हैं और 29.4% लोग तंबाकू का प्रयोग करते हैं। ऐसे में यहां पर जागरूकता की बहुत जरुरत है। इसलिए रुसान फार्मा के #जीतोखुदसे अभियान के माध्यम से यूपी के लोगों को जागरूक किया गया। समाजसेवा के इस कार्य से जुड़ते हुए चर्चित अभिनेता अनुज शर्मा ने इस अभियान और रुसान फार्मा द्वारा बनाया गया भारत का पहला निकोटीन ट्रांसडर्मल पैच के बारे में बताया। इस अभियान के माध्यम से यूपी को एक धूम्रपान मुक्त प्रदेश बनाने का काम किया जाएगा।

इस जागरूकता अभियान से जुड़े अनुज शर्मा ने बताया कि किसी भी तरह से तंबाकू का प्रयोग हमें काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इस जानलेवा तंबाकू के खिलाफ वे समाज को जागरूक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पेशे में कभी-कभी स्क्रीन पर धूम्रपान / चबाने वाले तंबाकू को उनकी भूमिका के एक हिस्से के रूप में चित्रित किया जाता हैं। कभी-कभी हम इन आदतों को अपने वास्तविक जीवन में भी आगे ले जाते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभाव पर लोगों को जागरूक करूं और खुद की और दूसरों की मदद करूं।

इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है 90 दिनों में धूम्रपान की आदत को छोड़ना। इसी अभियान के माध्यम से तंबाकू उपयोगकर्ताओं को प्रेरणा दी जाएगी ताकि इस लक्ष्य की पूर्ति हो सके।