निवेशकों के सतर्कता का रुख अख्तियार करने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की, लगभग छह माह में एक दिन की सबसे गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.63 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 74.54 के उच्च स्तर और 74.99 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 54 पैसे की गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस वर्ष 23 अप्रैल के बाद का यह सबसे कमजोर बंद स्तर है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत बढ़कर 94.36 हो गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.55 प्रतिशत घटकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया.

इधर दो दिनों की तेजी के बाद आज बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को सेंसेक्स 555 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की 2,57,785.17 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 59,189.73 अंक पर आ गया. इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स चढ़ा था. दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 665.02 अंक के नुकसान से 59,079.86 अंक पर आ गया था.