चेन्नई:
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार वो कर दिखाया जो शेन वार्न ने उनसे पहले 2008 में ही किया था। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में हरा दिया। अपने स्पिनरों के दम पर राजस्थान ने चेन्नई को हराकर इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत की खुशी अपने आप में काफी थी, लेकिन राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल पर भी अपना जलवा दिखाया।

चेन्नई में बुधवार की शाम सीएसके, एमएस धोनी और उनके प्रशंसकों के लिए एक चरमोत्कर्ष की तरह थी। चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच था। मैदान उनका घर भी था, जहां पिछले 20 से ज्यादा मुकाबलों में उन्हें मुंबई इंडियंस के अलावा कोई नहीं हरा सका. फिर आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी के पास छक्का लगाकर मैच जीतने का मौका था, लेकिन संदीप शर्मा की शानदार यॉर्कर ने उनसे यह मौका छीन लिया.

15 साल बाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ 3 रन की इस जीत ने राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद राजस्थान दूसरी टीम है, जिसने तीन मैच जीते हैं। राजस्थान और लखनऊ के 4-4 मैचों से 6-6 अंक बराबर हैं। नेट रन रेट के अंतर के आधार पर राजस्थान (1.588) ने लखनऊ (1.048) से पहला स्थान छीन लिया। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम का एनआरआर सभी 10 टीमों में सबसे अच्छा है।