अदनान
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को शर्मनाक शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम के लिये सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। जो रूट ने इस मामले में पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पीछे छोड़ा है जिन्होंने अपने करियर के दौरान बतौर कप्तान 26 मैचों में जीत हासिल की थी, हालांकि अब जो रूट के नाम 27 टेस्ट जीत हो गई हैं और वो इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर पहुंच गये हैं।

इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाले कप्तान की बात करें तो इसमें माइकल वॉन के अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस (24) और एलिस्टर कुक (24) का नाम भी शामिल है।

इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बनने के बाद जो रूट ने कहा,’जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था कि इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करते हुए मैं उस सपने को जी रहा हूं जो मैंने बचपन में देखा था। यह वो सपना था जो मैंने बहुत छोटी उम्र में देखा था। मैं इस बात में और ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकता कि मैंने माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया है लेकिन एक कप्तान के तौर पर यह आप अकेले नहीं करते हैं, इसका श्रेय टीम में शामिल खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी जाता है।’

जो रूट ने भारत के खिलाफ हेडिंग्ले में टीम के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने इस हफ्ते शानदार खेल दिखाया। उनके प्रदर्शन के दम पर आज हम सीरीज में 1-1 की बढ़त पर पहुंच सके हैं और उन्ही की वजह से हम हंसते मुस्कुराते ड्रेसिंग रूम के साथ आने वाले 2 मैच में जा सकते हैं।