इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के लिए बेहद खास रहा। आयरलैंड ने जहां पहली पारी में 172 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की 352 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी. अभी भी वह 255 रन पीछे है। जो रूट इस टेस्ट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बने। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

इंग्लैंड के लिए आयरलैंड के खिलाफ पहली पारी में ओली पोप ने दोहरा शतक जड़ा है, जबकि बेन डकेट ने 182 रनों की शानदार पारी खेली है. वहीं, जो रूट ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है। रूट ने 52 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए। वह एलिस्टेयर कुक के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं।

बता दें कि इलेक्टर कुक ने 31 साल 357 दिन की उम्र में 11 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, जो रूट ने 32 साल 154 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ रूट 11वें हजारी बनने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। सचिन तेंदुलकर ने 34 साल 95 दिन की उम्र में टेस्ट में 11 हजार रन पूरे किए।

जो रूट ने 130वें टेस्ट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 58 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। रूट का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन है। सबसे खास बात ये है कि जो रूट ने ये रन टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं.