टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर कल रात राकेटों से हमले किये गये हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह राकेट हमले काबुल के उत्तर में कल रात को बिजली पैदा करने के “ख़ैर ख़ाना” क्षेत्र के निकट हुए हैं।

इन हमलों से होने वाली संभावित क्षति के बारे में अभी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है और तालेबान के सुरक्षा अधिकारियों ने भी अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। अभी तक किसी भी गुट या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

अब तालिबान ने एक परित्यक्त सैन्य परिसर में रहने वाले अफगानों को अपने घर छोड़ने और समूह के लड़ाकों के आने जाने के लिए रास्ता बनाने का आदेश दिया है। ऐसे 2,500 परिवार हैं जिन्हें आने वाले दिनों में बेदखल किए जाने की आशंका है। हालांकि, विरोध के बाद कहा जा रहा है कि तालिबान ने अस्थायी रूप से योजनाओं को छोड़ दिया है।

ज्ञात रहे कि जब से तालेबान ने काबुल पर नियंत्रण किया है तब से कई बार काबुल पर राकेट हमले हो चुके हैं।