टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक फौजी अस्पताल के सामने हुए दो बम धमाकों में 19 नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। धमाके सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के सामने और पास के इलाके में हुआ। तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक हताहतों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की पुष्टि नहीं की।

काबुल के 10वें जिले में दो धमाकों की आवाज सुनी गई। क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि उन्होंने गोलियों की आवाज भी सुनी।