टीम इंस्टेंटख़बर
बग़दाद में अमेरिकी दूतावास के समीप दो राकेट गिरे जबकि सलाहुद्दीन प्रांत में एक हेलीकाप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इराकी सूत्रों ने सूचना दी है कि राजधानी बग़दाद में अमेरिकी दूतावास के समीप दो राकेट गिरे परंतु दूतावास में जो एन्टी एअरडिफेन्स सिस्टम लगा हुआ है वह इन राकेटों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय बनाने में नाकाम रहा।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार एक इराकी सुरक्षा सूत्र ने इस बारे में बताया है कि दो राकेट बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास आकर गिरे हैं। सुरक्षा सूत्र ने इराक की सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी से बात करते हुए इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन राकेटों के फटने से दूतावास के आस- पास खड़े वाहनों को क्षति पहुंची है।

साबेरीन न्यूज़ एजेन्सी ने भी बगदाद में राकेटों की आवाज़ सुने जाने की पुष्टि की थी और बल देकर कहा है कि अमेरिका दूतावास में जो एंटी एअर डिफेन्स सिस्टम लगा हुआ है वह इन राकेटों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने में विफल रहा है।

इराकी संचार माध्यमों ने इसी प्रकार रिपोर्ट दी है कि दूतावास में जो एंटी एअर डिफ़ेन्स सिस्टम लगा हुआ है वह समय पर सक्रिय नहीं हुआ था और राकेट हमलों के बाद अमेरिका के जासूसी विमानों ने उड़ान भरी और काफी समय तक बगदाद के आसमान में उड़ते रहे। अभी तक किसी भी गुट या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।