न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 98 रन की पारी खेली. रिजवान शतक बनाने से 2 रन कम रह गए लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड हासिल कर लिया। रिजवान अब एक विकेटकीपर/बल्लेबाज के रूप में T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा कर रिजवान ने जोस बटलर को मात दी है. इंग्लैंड के जोस बटलर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 इंटरनैशनल में 86 पारियों में 2,605 रन बनाए।

अब मोहम्मद रिजवान के नाम टी20 इंटरनेशनल में 69 पारियों में कुल 2,656 रन दर्ज हो गए हैं. रिजवान के नाम टी20 इंटरनेशनल में यह 25वां अर्धशतक रहा. टी20 इंटरनेशनल में रिजवान ने 85 पारियों में कुल मिलाकर 27097 रन बनाए हैं। लेकिन एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिजवान ने अब तक टी20ई में कुल 69 पारियां खेली हैं। रिजवान ने टी20 इंटरनैशनल में एक शतक भी लगाया है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर 2264 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद बतौर विकेटकीपर 1997 रन बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, भारत के धोनी के नाम टी2-0 इंटरनैशनल में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कुल 1617 रन हैं।