टीम इंस्टेंटखबर
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद अब 28 अप्रैल को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। जैसे आरजेडी ने मुख्यमंत्री को न्योता भेजा था, वैसे ही अब जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

राजद की ओर से भोज का आयोजन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के कट्टर प्रतिद्वंद्वी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी के आवास पर किया गया था। वहीं, अब जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की तरफ से विपक्षी लोगों को न्योता भेजा जा रहा है। सलीम परवेज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जानकारी में लालू राबड़ी, तेजस्वी को इफ्तार में न्योता दिया गया है।

बता दें कि राजद की पार्टी में राबड़ी देवी के परिवार के सभी सदस्यों ने नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया था, जिसमें उनके बेटे और पार्टी के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव भी शामिल थे।