लंदन:
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. बता दें कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक को पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा था.कंजरवेटिव संसदीय पार्टी 1922 समिति के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी ने ऋषि सुनक के नेता चुने जाने की घोषणा की.

ऋषि सुनक को भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों ने भी समर्थन दिया. बोरिस जॉनसन की वफादार रहीं एक सांसद प्रीति पटेल ने भी ऋषि सुनक को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि सुनक को लीड करने का मौका दिया जाना चाहिए. प्रीति पटेल जॉनसन सरकार में गृह सचिव थीं. उन्होंने पिछले महीने लिज़ ट्रस के प्रधान मंत्री चुने जाने पर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

सुनक ने कल अपनी आधिकारिक उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को ठीक करना, पार्टी को एकजुट करना और “देश के लिए उद्धार” करना है.पिछले महीने, ब्रिटेन की तत्कालीन विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए मुकाबले में हराकर प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लिया था. तब ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले थे.बता दें कि ऋषि सुनक के दादा पंजाब से ब्रिटेन पहुंचे थे. अक्षता मूर्ती के साथ उनकी दो बेटियां हैं. अक्षता इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ती की बेटी हैं. इन दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में कैलिफोर्निया में हुई थी.

गौरतलब है कि इस फैसले तक पहुंचने से पहले बोरिस जॉनसन सुनक से दौड़ से बाहर होने और लिज़ स्ट्रॉस की जगह उन्हें वापस आने देने का आग्रह कर रहे थे. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ में ऋषि सुनक को हराने के बाद लिज़ ट्रस ने महज छह हफ्ते पहले जॉनसन की जगह ली लेकिन जल्‍द ही उन्‍हें पद से इस्‍तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था.