स्पोर्ट्स डेस्क
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच आज हुए मुकाबले का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. तमाम प्रयासों के बावजूद साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे का मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया. इस तरह हार की कगार पर खड़ी जिम्बाब्वे को बड़ी राहत मिली, वहीं साउथ अफ्रीका को पॉइंट बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

होबार्ट में खेला गया सुपर-12 ग्रुप-2 का ये मुकाबला अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाया. कई बार की बारिश के कारण मैच में देरी हुई और जब मुकाबला शुरू हुआ भी तो इसे सिर्फ 9-9 ओवर का करना पड़ा. हालांकि, जिम्बाब्वे को इसका खामियाजा उठाना पड़ा, जिसने बारिश के दखल से पहले ही टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. जब मैच से कई ओवर कट गए, तो जिम्बाब्वे को ये फैसला उल्टा पड़ गया.

पहले राउंड में दमदार प्रदर्शन कर सुपर-12 में पहुंची जिम्बाब्वे को बारिश के कारण बदली हुई परिस्थितियों ने भी नुकसान पहुंचाया क्योंकि साउथ अफ्रीका के पेसरों ने उसके शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. वेन पर्नेल और लुंगी एनगिडी ने चौथे ओवर तक ही कप्तान क्रेग इरविन और शानदार फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा समेत 4 विकेट लुढ़का दिए, जबकि स्कोर सिर्फ 19 रन था.

ऐसे में जिम्बाब्वे के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज वेस्ली मधवेरी ने जबरदस्त जवाबी हमला किया. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 35 रन कूटकर टीम को किसी तरह 9 ओवरों में 79 रन तक पहुंचाया.

साउथ अफ्रीका के लिए ये लक्ष्य कभी भी मुश्किल नहीं होने वाला था लेकिन जिस अंदाज में ओपनर क्विंटन डिकॉक (47 नाबाद, 18 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) ने शुरुआत की, उसने किसी भी तरह के संभावित चमत्कार की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया. दिग्गज अफ्रीकी ओपनर ने पहले ही ओवर में टेंडई चटारा की शुरुआती पांच गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 23 रन कूट लिए.

दूसरे ओवर में फिर बारिश ने 5 मिनट का दखल दिया और वापसी में साउथ अफ्रीका के सामने बदला हुआ लक्ष्य 7 ओवरों में 64 रन था. वापस आते ही डिकॉक ने रिचर्ड एनगरावा पर भी 4 चौके कूट दिए.

तीसरा ओवर पूरा होने तक साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 51 रन बना लिए थे, लेकिन फिर बारिश आ गई और इस बार स्थिति ठीक नहीं हुई. मैच के दोबारा शुरू होने के लिए सिर्फ 8 मिनट का समय बाकी था और अगर मुकाबला दोबारा शुरू होता तो साउथ अफ्रीका को डीएल नियम से जीत मिल जाती, लेकिन बारिश रुकी नहीं और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया.