खेल

रिंकू के पांच लगातार छक्कों ने राशिद की हैटट्रिक पर पानी फेरा, KKR की GT पर असंभव सी जीत

दो ओवर पहले किसी ने सोचा नहीं होगा कि केकेआर की टीम जीत भी सकती है. दो ओवर में 43 और अंतिम ओवर में 29 रनों की ज़रुरत थी. क्रीज़ पर रिंकू सिंह के साथ उमेश यादव थे. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने नहीं की होगी। आखरी पांच गेंदों पर 28 रनों की ज़रुरत थी यानि चार छक्के और एक चौका चाहिए था. मगर नाटे कद के रिंकू जो अब तक कुछ बुझे से दिख रहे थे के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था, इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर एक इतिहास रच दिया और अपनी टीम को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी.

सही कहते हैं कि क्रिकेट में क्या कुछ नहीं हो सकता है। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है आज यह फिर से सबित हो चुका है। रिंकू सिंह की यह पारी सालों साल याद रखी जाएगी। राशिद ने एक तरफ़ जहां हैट्रिक लेकर मैच को कोलकाता से काफ़ी दूर लेकर चले गए थे, वहीं रिंकू ने अंतिम में ऐसा प्रहार किया जिसकी गूंज काफ़ी सालों तक याद रहेगी। रिंकू के इस कारनामे में रशीद खान की हैटट्रिक कहाँ खो गयी पता ही नहीं चला. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 6 छक्कों और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

गुजरात टाइटंस इस मैच में अपने स्टार कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतरी थी. ऐसे में राशिद खान ने कमान संभाली. गुजरात की पारी सिर्फ दो खिलाड़ियों के नाम रही- साई सुदर्शन और विजय शंकर. तमिलनाडु से आने वाले गुजरात के इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए. दोनों की पारियों का अंदाज और अहमियत अलग-अलग रही. साई सुदर्शन ने एक जुझारू पारी खेली और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. बाएं हाथ के 21 साल के इस बल्लेबाज ने कोलकाता के स्पिनरों के खतरे को नाकाम किया और टीम को बीच के ओवरों में बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

अगर सुदर्शन ने टीम को स्थिरता दी तो विजय शंकर ने विस्फोटक फिनिशर की भूमिका निभाई. पिछले दो मैचों में छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेलने वाले शंकर को इस बार काफी वक्त मिला. 14वें ओवर में क्रीज पर आए शंकर ने खुद को सेटल किया और फिर आखिरी दो ओवरों में तहलका मचा दिया. 19वें ओवर में विजय शंकर ने 2 छक्के और 2 चौके कूटे और फिर 20वें ओवर में लगातार 3 छक्के शार्दुल ठाकुर पर जड़ दिये. शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को 204 रन तक पहुंचाया.

Share
Tags: rinku singh

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024