बिजनेस ब्यूरो
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों के अनुसार मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

कंपनी का पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 13,227 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की कारोबार से आय 36.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 211,887 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को कारोबार के जरिए 154,896 करोड़ रुपये की आय हुई थी. वहीं RIL देश की पहली कंपनी बन गई है जिसने एक साल में 100 अरब डॉलर की आय का स्तर पार किया है.

कंपनी के मुनाफे के आंकड़े भले ही मजबूत दिखें हालांकि ये बाजार के अनुमानों से कम रहे हैं. कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन 10.1 प्रतिशत पर रहे हैं. दिसंबर तिमाही में मार्जिन 10.6 प्रतिशत पर थे, वहीं एक साल पहले की इसी तिमाही में मार्जिन 9.5 प्रतिशत पर थे.

पूरे साल के लिए RIL की कुल आय 7,92,756 करोड़ रुपये रही है जो कि 104.6 अरब डॉलर के बराबर है.नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि महामारी और दुनिया भर में जारी तनाव के बीच रिलायंस का साल 2020-21 का प्रदर्शन शानदार रहा है. साल के दौरान डिजिटल और रिटेल सेग्मेंट ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.