पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाले पहले टेस्ट मैच में सबसे खास बात ये है कि सरफऱाज अहमद को फिर से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. 3 साल बाद सरफराज पाकिस्तान की ओर से टेस्ट टीम में शामिल हैं और टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यही नहीं पाकिस्तान में यह सरफराज का पहला टेस्ट मैच है. इससे पहले सरफराज ने अपने टेस्ट करियर में 49 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन एक भी टेस्ट मैच पाकिस्तान में नहीं खेला था. वहीं, यह सऱफराज के टेस्ट करियर का 50वां मैच है.

बता दें कि सरफराज अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट कप्तान के रूप में ही खेला था. साल 2019 में वांडरस के मैदान पर सरफराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट खेलने मैदान पर उतरे थे. वहीं, अब अपने घर पर सरफराज को टेस्ट में वापसी करने का मौका मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजावान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

अपने डेब्यू के लगभग 12 साल के बाद सऱफराज को अपने घर पर पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. सरफराज ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल के मैदान पर किया था. वहीं, अब साल 2022 में सऱफराज अपने धरती पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.