न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपनी इनिंग का 50वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.

बाबर आजम ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 17 साल पहले यानी साल 2005 में बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में 24 फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाय़ा था.

बाबर आजम ने जो रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग का तोड़ा. वो उनसे पहले तोड़ने की कोशिश मिस्बाह उल हक भी कर चुके थे. लेकिन मिस्बाह साल 2013 में 22 इंटरनेशनल शतक लगाकर रुक गए थे. लेकिन 9 साल बाद अब बाबर ने उस रिकॉर्ड को पाकिस्तान और अपने नाम पर करा दिया है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए साल 2022 काफी शानदार गुजरा है. इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 70.86 की औसत के साथ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस लगाने वाले कप्तान विराट कोहली हैं. उन्होंने दो बार यानी 2017 और 2019 में 21-21 बार फिफ्टी प्लस स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं.