नई दिल्ली: अक्टूबर माह में खुदरा महंगाई के मामले में बड़ा झटका लगा है. खाने पीने की चीजों की बढ़ी कीमतों की वजह से पिछले माह खुदरा महंगाई बढ़कर 7.61 फीसदी हो गई. यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से मिली है. यह 9 माह का उच्च स्तर है. पिछली बार खुदरा महंगाई का सबसे उच्च स्तर 7.59 फीसदी था, जो जनवरी 2020 में दर्ज किया गया था. सितंबर 2020 में खुदरा महंगाई 7.27 फीसदी के स्तर पर रही थी. अक्टूबर 2019 में खुदरा महंगाई 4.62 फीसदी दर्ज की गई थी.

खुदरा महंगाई के बढ़े स्तर से से आने वाले वक्त में रिजर्व ​बैंक के लिए ब्याज दर घटाकर ग्रोथ को बूस्ट देने की कोशिश और मुश्किल हो सकती है. खाने के सामान की महंगाई दर कुछ कम होने से अगस्त 2020 में खुदरा महंगाई में थोड़ी राहत ​मिली थी और यह जुलाई के 6.73 फीसदी के स्तर से कम होकर 6.69 फीसदी दर्ज की गई थी. बता दें कि खुदरा महंगाई ​अक्टूबर 2019 से 4 फीसदी के स्तर से अधिक पर है.