स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान फ्लैट पिच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को लेकर ICC ने भी सवाल उठाये. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने सपाट पिच के बहाने गेंदबाजों को नसीहत दे डाली है.

अजमल के मुताबिक यदि कोई गेंदबाज सपाट पिचों की शिकायत करता है, तो टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए. अजमल ने कहा कि एक गेंदबाज को बल्लेबाज के साथ माइंड गेम खेलना चाहिए और फिर अपने पास मौजूद प्लान पर अमल करना चाहिए. अजमल ने यह भी कहा कि स्पिनर्स को पिच को देखने और फिर गेंदबाजी करने का कोई मतलब नहीं है.

अजमल ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘विकेट लेने के लिए आपको टेम्परामेंट की जरूरत होती है. आपको बल्लेबाजों के साथ माइंड गेम खेलने के लिए 8-10 ओवर की अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और फिर आप अपनी योजना पर अमल कर पाएंगे. अगर आप ‘सपाट पिचों’ की शिकायत करना चाहते हैं तो आपको क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. अगर स्पिनर पिच को देखेगा और फिर गेंदबाजी करेगा, तो स्पिनर होने का क्या मतलब है? स्पिनर्स को सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन करना सीखना होगा.’