स्पोर्ट्स डेस्क
पिचों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) सख्त रुख अपनाया हुआ है, कुछ ही दिन पहले ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच बेजान विकेट को लेकर उसने बड़ा फैसला सुनाया था और पिच को औसत से नीचे बताकर एक डिमेरिट अंक दिया था, अब ICC ने बंगलुरु की विकेट को भी बताया below average बताया है.

भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गया था. इतना ही नहीं पहले ही दिन 16 विकेट गिर गए थे. पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट को टीम इंडिया ने 238 रन से जीता था. मैच रेफरी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने मैदान की पिच को औसत से नीचे माना है. इस कारण एक डिमेरिट पॉइंट भी उसे दिया गया है. 5 साल में अगर किसी पिच को 5 डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो उस पर एक साल का बैन लग सकता है.

जवागल श्रीनाथ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘पिच ने पहले ही दिन काफी टर्न लिया. हालांकि हर सेशन में इसमें सुधार हुआ. लेकिन मेरे विचार से यहां बैट और गेंद के बीच सही मुकाबला नहीं दिखा.’

आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिच को मिले डिमेरिट पॉइंट 5 साल तक माने जाते हैं. ऐसे में 5 पॉइंट होने पर मैदान से इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छिन सकती है. पिछले दिनों आईसीसी ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पिच को भी औसत से नीचे पाया था और एक डिमेरिट अंक दिए थे.