नई दिल्ली: कोविड-19 का प्रकोप भारत में लगातार वीभत्स होता जा रहा है, हर रोज़ पहले से ज़्यादा मरीज़ मौत का शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार को देश में लगातार दूसरे दिन COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा केस दर्ज हुए. यह लगातार छठा दिन है जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,730 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब एक करोड़ 62 लाख पार कर 1,62,63,695 हो गई है. पिछले 24 घण्टों में देशभर में 2,263 मरीज़ों की मौत हुई और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई मौतों की अब तक की सबसे बड़ी तादाद है. इसके साथ ही देश में इस रोग से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,86,920 हो गई है.