लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहा है। राज्य में आज रिकॉर्ड 24 मौतें दर्ज हुई हैं । उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 345 हो गयी है जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अब तक कोरोना से 345 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 15079 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 4 लाख 11 हजार से ज्यादा सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 480 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4451 है। अभी तक 7292 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं ।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल 5-5 सैंपल के 1248 पूल लगाए गए जिसमें से 164 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई। 10-10 सैंपल के 84 पूल लगाए गए जिसमें से 7 पूल में पॉजिटिविटी पाई गई। आशा वर्कर्स ने अब तक 15,13,585 कामगारों/ श्रमिकों की ट्रैकिंग की गई है। सर्विलांस का काम लगातार चल रहा है अभी तक 88,07,958 घरों का सर्विलांस किया है जिनमें 4,48,00,429 लोग रहते हैं।