नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया है और अब 30 जून तक सार्वजनिक रूप से नमाज नहीं होगी। बता दें कि 8 जून को ही देशभर के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिली थी, जिसके बाद जामा मस्जिद को करीब ढाई महीने बाद खोला गया था।

30 जून तक तक नहीं होगी सामूहिक नमाज
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गुरुवार को बताया, “जनता की राय लेने और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से 30 जून तक तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक नमाज नहीं की जाएगी।”

लोगों की राय से हुआ फैसला
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए जामा को बंद करने को लेकर लोगों से राय मांगी गई थी। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए जामा मस्जिद बंद करने पर अपनी राय दी, जिसके बाद सार्वजनिक नमाज को बंद करने का फैसला किया गया है।