भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों 10-10 लाख रुपये मुआवज़ा देगी RCB
चिन्नास्वामी में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की मदद के लिए आरसीबी टीम आगे आई है। आरसीबी ने हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया है। टीम के चैंपियन बनने के बाद चिन्नास्वामी के मैदान पर लाखों फैन्स आरसीबी की जीत के जश्न में शामिल होने पहुंचे थे। हालांकि, तभी हालात अचानक बिगड़ गए और भगदड़ मच गई। भगदड़ से हर तरफ अफरातफरी मच गई और 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही 33 लोग घायल भी हो गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में शामिल होने चिन्नास्वामी पहुंचे 11 फैन्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। अब आरसीबी टीम मैदान पर मची भगदड़ की वजह से जान गंवाने वाले फैन्स की मदद के लिए आगे आई है। पीटीआई के अनुसार, टीम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने भी पीड़ितों की फैमिली को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। टीम के चैंपियन बनने के बाद बेंगलुरु में जमकर जश्न मना था। फैन्स ने सड़कों पर उतरकर आरसीबी की जीत को खूब सेलिब्रेट किया था।
आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी का प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में जबरदस्त रहा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई। पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।