खेल

RCB ने जीत से खोला खाता, MI को 8 विकेट से हराया

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया। आरसीबी की जीत के हीरो रहेकप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली और। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 172 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वहीं, डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले ओवर में केवल 5 रन बने. दूसरे ओवर में कोहली ने चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने इम्पैक्ट खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉर्फ की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया.

कोहली ने शुरुआत में मिली लाइफलाइन का पूरा फायदा उठाया और एक ही ओवर में चौके-छक्के जड़कर 40 रन बना लिए। अगले दो ओवर में 13 रन आए, यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन था। कोहली-डु प्लेसिस ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दस ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के स्कोर 97 रन कर दिया। इस दौरान डु प्लेसिस कोहली की तुलना में काफी आक्रामक दिखे और उन्होंने ऋतिक शौकीन को लगातार दो गेंदों पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद विराट कोहली ने भी कुछ जोरदार शॉट लगाकर 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली-डुप्लेसिस जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी दस विकेट से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अरशद खान ने पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।

डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल हैं। कोहली और डु प्लेसिस के बीच 14.5 ओवर में 148 रन की साझेदारी हुई। डु प्लेसिस के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक भी बिना खाता खोले कैमरून ग्रीन का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन (10 रन) को आउट किया। ईशान ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा पर हर्षल पटेल को कैच दे दिया। मुंबई इंडियंस ने अगले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का विकेट गंवा दिया। ग्रीन (5) को इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने बोल्ड किया।

कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट आरसीबी को मिला जो आकाश दीप की गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उनका कैच लपका. रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन ही बना सके। मुंबई इंडियंस को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो माइकल ब्रेसवेल के 15 रन के निजी स्कोर का शिकार बने.

48 रन पर चार विकेट गिरने के बाद नेहल वढेरा और तिलक वर्मा ने मुंबई को 50 रन की साझेदारी दिलाई। हालांकि, मुंबई ने नेहल वढेरा के साथ-साथ टिम डेविड और ऋतिक शौकीन के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर गंवाए जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 123 रन हो गया।

यहां से टिम डेविड (4) और अरशद खान (5) ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 17 गेंदों में 48 रन की साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में दोनों ने 38 रन जोड़े। तिलक वर्मा ने 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। वहीं अरशद खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024