टीम इंस्टेंटखबर
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की इस सीज़न में यह लगातार पांचवीं जीत है. वहीं आरसीबी की यह तीसरी हार है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 8 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, आरसीबी की टीम भी अभी टॉप चार में है.

आईपीएल के इतिहास का यह छठा और आरसीबी का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर सिर्फ 8 ओवर में ही पा लिया. आरसीबी इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में पांच जीत दर्ज कर ली हैं.

आरसीबी की ओर से सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) और सुयश प्रभुदेसाई (12 रन) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. खास बात यह रही कि पूर्व कप्तान विराट कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सनराइजर्स की ओर से टी. नटराजन और मार्को जानसेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खराब प्रदर्शन से 23 अप्रैल की पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हैं. गौरतलब है कि 23 अप्रैल का आरसीबी से खास नाता रहा है. इसी दिन आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे न्यूनतम एवं सबसे उच्चतम स्कोर बनाया था. साथ ही आरसीबी के ही एक बल्लेबाज ने इसी दिन रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी.

23 अप्रैल के साथ आरसीबी का खास नाता रहा है. साल 2013 में इसी दिन क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के गेंदाबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेल दी थी. इस दौरान गेल ने 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, जो आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक था.

अपनी पारी में गेल ने 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे. आईपीएल में अबतक किसी भी बल्लेबाज की ओर से एक पारी में बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है. गेल के इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे. आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

साल 2017 के सीजन में 23 अप्रैल का दिन आरसीबी के लिए कभी ना भूलने वाला दिन साबित हुआ. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम 49 रनों पर सिमट गई थी. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है. 132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में नहीं पहंच नहीं पाया था. तत्कालीन कप्तान विराट कोहली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.