खेल

प्ले ऑफ में इंट्री के लिए RCB बस एक क़दम दूर, पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया

अदनान
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में चेन्नई और दिल्ली की टीमें पहले ही 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं वहीँ बंगलोर ने आज पंजाब को 7 विकेट से हराकर तीसरी टीम के रूप में अपना दावा और मज़बूत कर लिया है. RCB के 11 मैचों में अब 14 अंक हो गए हैं और अभी उसके तीन मुकाबले बाकी हैं.

राजस्थान के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बैंगलोर की ओर से मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा केएस भरत ने कमाल की पारी खेली और 44 रन बनाकर आउट हुए.

आरसीबी के ओपनर कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को तेज शुरूआत दी, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. 48 रन के स्कोर पर पडिक्कल आउट हुए, उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई.

वहीं, दूसरी ओर कोहली जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए, लेकिन दुर्भाग्य से वह रयान पराग के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. आखिरी समय में केएस भरत 44 रन बनाने के बाद आउट हुए. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने डीविलियर्स के साथ मिलकर आरसीबी को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी,

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी, एक समय राजस्थान बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन शाहबाज नदीम और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में विकेट निकालकर राजस्थान को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया. यही कारण रहा कि एक समय 77 रन पर एक विकेट खोने वाली राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 149 रन बना सकी.

आखिरी ओवरों में हर्षल पटेल ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी. हर्षल पटेल ने रियान पराग, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया को आउट कर राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. चहल और शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई.

राजस्थान की ओर से एविन लुईस और जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरूआत दी, 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद जायसवाल आउट हुए. आउट होने से पहले यशस्वी ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. युवा जायसवाल को गेंदबाज क्रिस्टियन ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. लेकिन दूसरी ओर एविन लुईस ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और 37 गेंद पर 58 रन बनाने के बाद जॉर्ज गार्टन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. आउट होने से पहले लुईस ने केवल 37 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान लुईस ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024