नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने संकेत दिया है कि BJP के खिलाफ समाजवादी पार्टी और RLD के साथ समझौता कर सकते हैं, क्योंकि हम सब बीजेपी को रोकना चाहते है. उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों को अच्छी सरकार देना चाहते है. उत्तर प्रदेश में तानाशाही और निरंकुश सरकार को रोकने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि हमारी सबसे बातचीत चल रही है जैसे चीजे सामने आएगी हम इसकी जानकारी देंगे.

आजाद पार्टी के प्रमुख ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है. यदि यूपी में किसी दलित की हत्या होती है तो कांग्रेस खुलकर बोलती है लेकिन बाकी राज्यों में खास कर कांग्रेस शासित प्रदेशों के मामलों पर कांग्रेस चुप्पी साध लेती है, इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता है.

मायावती के साथ गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर रावण ने कहा कि मायावती के लिये बस इतना ही कहूंगा कि आज उन्हें समाज से ज़्यादा अपने परिवार की चिंता है. CBI और ED के डर से वह चुप हो जाती है जिसका खामियाजा दलित समाज को भुगतना पड़ता है. मायावती के द्वारा चंद्रशेखर को वोट कटवा कहे जाने पर, उन्होंने कहा कि वो मुझे कुछ भी कह सकती है. उन्होंने कहा कि बहुजन की लड़ाई AC कमरों में बैठकर नही लड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सड़क पर आंदोलन करना पड़ता है, लेकिन मायावती सिर्फ ट्वीट करती है.