नई दिल्ली। अफगानिस्तान की टीम के हीरो रशीद खान ने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो आज की दौर की क्रिकेट के अद्भुत है, राशिद खान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 99.2 ओवर गेंदबाजी की और साल 2000 से लेकर अब तक एक टेस्ट मैच के दौरान सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गये हैं। राशिद खान ने इस मैच के दौरान 20 ओवर्स मेडेन फेंके और 275 रन देकर 11 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 545 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित की। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 287 रनों पर ऑल आउट हो गई और फॉलो ऑन बचाने में नाकाम रही। अफगानिस्तान के लिये राशिद खान ने इस पारी में 4 विकेट हासिल किये। वहीं दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम ने कप्तान सीन विलियम्स के नाबाद 151 रनोंं की पारी की बदौलत 365 रन बनाने का काम किया और अफगानिस्तान की टीम के सामने जीत के लिये 108 रनों का लक्ष्य रखा है।

अफगानिस्तान के लिये राशिद खान ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 7 विकेट झटकने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने 5वें टेस्ट मैच में चौथी बार 5 विकेट हॉल लेने का काम किया है। इतना ही नहीं राशिद खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और पिछले 21 सालों में जो कारनामा किसी और गेंदबाज के नाम नहीं हुआ है उसे उन्होंने अपने नाम कर लिया है।