दिल्ली:
अफ़ग़ानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अफगानिस्तान में भूकंप से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि देश में भूकंप से हुई तबाही की दुखद खबर पता चली. उन्होंने कहा है कि मैं अपने वार्ड कप मैचों की सारी फीस भूकंप पीड़ितों को दान कर दूंगा और जल्द ही भूकंप पीड़ितों के राहत कोष के लिए एक अभियान भी शुरू करूंगा.

बता दें कि अफगान अधिकारियों के मुताबिक, अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कल दोपहर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. अफगानिस्तान में कल आए भयंकर भूकंप की वजह से भारी तबाही हुई है. समाचार एजेंसी एपी ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भूकंप की वजह से देश में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हैं. ताजा भूकंप देश में दो दशकों में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है. देश के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने तत्काल मदद की अपील करते हुए बताया है कि भूकंप से लगभग 6 गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए हैं. उन्होंने कहा है कि देश में 465 घर जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हो गए हैं.