टीम इंस्टेंटखबर
पेट्रोल डीजल और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी से सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि जल्द ही श्रीलंका जैसे हालात यहां भी हो सकते हैं। केंद्र के पास इतना पैसा नहीं होगा कि वे सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी दे सके।

सपा सांसद ने कहा कि केंद्र पर 2 साल में 4.27 लाख करोड़ रुपये की एससीआई सब्सिडी बकाया है। उनके पास कोई पैसा नहीं है, यह सरकार दिवालिया हो गई है। सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मुझे तो डर ये लग रहा है कि कहीं बेरोजगार और गरीब लोग सड़कों पर न उतर आएं और भारत में फ्रेंच रिवॉल्यूशन (फ्रांसीसी क्रांति) जैसा न हो जाए।

पिछले 2 हफ्तों से देश में तेजी से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इस दौरान बार ईंधन के दाम बढ़े हैं।पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग की। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ जिस पर दो बार सदन को स्थगित भी करना पड़ा।