अदनान
हालाँकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ राजा ने अभी पीसीबी चेयरमैन की ज़िम्मेदारी नहीं संभाली है मगर इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हर फैसले को उनसे जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान मीडिया की ख़बरों के मुताबिक बाबर आज़म की टेस्ट कप्तानी पर तलवार लटक रही है।

दरअसल टी-20 विश्व कप की टीम के एलान के बाद बाबर आज़म ने रमीज़ राजा को फोन कर सिलेक्शन से मुताल्लिक़ कुछ नाराज़गी का इज़हार किया जिसपर रमीज़ ने उन्हें अपनी बैटिंग और कप्तानी पर फोकस करने को कहा और टीम सिलेक्शन पर बयानबाज़ी से दूर रहने को कहा.

अब खबर आ रही कि रमीज़ राजा बाबर आज़म को टेस्ट कप्तानी से हटाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को कप्तानी सौंपने जा रहे हैं. वैसे रमीज़ राजा अपने यू ट्यूब चैनल पर दर्जनों बार बाबर आज़म को सभी फॉर्मेट की कप्तानी देने का विरोध करते रहे हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि रमीज राजा ने बाबर आजम से सलाह मशविरा कर चुनी गई टी20 टीम में बदलाव किया है। बाबर आजम ने शारजील खान, फखर जमान, फहीम अशरफ और उस्मान कादिर को टीम में शामिल किया था लेकिन रमीज राजा ने उन्हें हटाकर उनकी जगह आसिफ अली, खुशदिल शाह, आजम खान और सोहेब मकसूद को शामिल कर लिया।

रमीज़ राजा शुरू से ही कहते रहे हैं कि टी-20 क्रिकेट नौजवानों का खेल है और अब टी-20 विश्व कप में अनुभव के नाम पर सिर्फ मोहम्मद हफ़ीज़ और कप्तान बाबर आज़म हैं, जो 2016 की विश्व कप टीम में