अदनान
हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान क़ब्ज़ा बरक़रार कर रखा है. ओवल टेस्ट में रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें 40 प्वाइंट्स का फायदा हुआ. रोहित के अब कुल 813 रेटिंग अंक हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली 783 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर कायम हैं.

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद बल्लेबाजों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इंग्लिश कप्तान जो रूट 903 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि रूट को 13 प्वाइंट का नुकसान उठाना पड़ा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 901 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और स्मिथ 891 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीँ बाबर आज़म 749 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं.

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ, जिससे वह नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले और न्यूजीलैंड के टिम साउदी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह सातवें स्थान पर हैं.

टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में जेसन होल्डर और बेन स्टोक्स क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वहीं. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 338 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं. हालांकि जडेजा के हमवतन रविचंद्रन अश्विन को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. अश्विन अब 331 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान उठकर नौवें पायदान पर आ गए हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें केन विलियमसन एक स्थान उठकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी चार्ट में दो पायदान खिसककर 10वें स्थान पर आ गए. डिकॉक के हमवतन जानेमन मलान भी रैंकिंग में 31 पायदान ऊपर 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में सभी शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने अपना स्थान बरकरार रखा है. वनडे ऑलराउंडरों के रैंकिंग में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में एरॉन फिंच, एविन लुईस और रस्सी वैन ड्यूसेन एक-एक पायदान चढ़कर क्रमशः तीसरे, आठवें और नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग नौ स्थान के फायदे से 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजी चार्ट में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर और एडम जाम्पा क्रमशः छठे एवं सातवें नंबर पर आ गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी तीन पायदान के फायदे से टॉप-10 में लौट आए हैं.