देश

देश के कई राज्यों में हिंसक रहा रामनवमी का त्यौहार

टीम इंस्टेंटखबर
रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया गया. इस दौरान चार राज्यों में हिंसा देखने को मिली है, जिसमें गुजरात में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. वहीं, मध्य प्रदेश के खरगोन, पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर और झारखंड के लोहरदगा में भी हिंसा हुई है.

ये हिंसा रामनवमी पर जुलूस निकालने के बाद कथित तौर पर शुरू हो गईं थी. अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की और स्थिति पर काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाए गए. कई इलाकों में कर्फ्यू समेत धारा 144 भी लगाई गई, ताकि शांति कायम की जा सके.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 300 किलोमीटर दूर खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल हो गए. जुलूस पर पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाएं भी हुईं, जिसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

बंगाल के हावड़ा में भी हिंसा हुई. शहर की पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, “सभी ध्यान दें कि हावड़ा सिटी पुलिस शिबपुर पीएस क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए हर तरह की कार्रवाई कर रही है. सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते समय अत्यधिक संयम और विवेक दिखाएं.”

हालांकि, सांप्रदायिक सद्भाव के दृश्य बंगाल के सिलीगुड़ी से सामने आए जहां मुस्लिम युवाओं को समारोहों के बीच एक रैली के दौरान पानी बांटते देखा गया.

गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सांप्रदायिक झड़पों के दौरान पुलिस को पथराव करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. खंभात शहर आणद जिले में पड़ता है जबकि हिम्मतनगर साबरकांठा जिले में है.

पुलिस अधीक्षक अजीत राज्यन ने कहा कि रविवार दोपहर को खंभात में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई पथराव की घटना के बाद घटनास्थल से लगभग 65 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ, जबकि उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी. हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान उपद्रव हुआ जिससे पूरे जिले में तनाव फैल गया. हालात को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. पथराव के बाद उपद्रवियों ने दो घरों और मेले में लगे ठेले, मिठाई की दुकान, एक पिकअप वाहन और 10 बाइक में आग लगा दी गई.

Share
Tags: ram navmi

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024