लखनऊ

जाटव समाज के साथ राजनाथ ने की चाय पर चर्चा

लखनऊ:
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ दौरे के दूसरे व अंतिम दिन तिलक नगर कॉलोनी ऐशबाग में जाटव समाज के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल से हटकर जाटव समाज के विशाल जनसमूह के बीच जा पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा व संवाद किया।

बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने लोगों से पूछा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है कि नही, राशन भी सभी को मिल रहा होगा ? जिस पर सभी ने एक स्वर में हामी भरी। क्षेत्र की आवश्यकताओं और अन्य मांगों के बारे में पूछते हुए कहा कि पूर्व में आप लोगों की आवश्यकता व मांग के अनुसार पार्क का निर्माण कराया गया था और तिलक नगर क्षेत्रीय जाटव समाज के निवासियों द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 40 वर्ष पूर्व निर्मित आवासों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उनके जीर्णोद्धार की जो मांग की गई है उसको शीघ्र पूरा किया जाएगा।

आज कोई मंच व्यवस्था नहीं है और आप लोगों के बीच सिर्फ आप लोगों का हाल-चाल व आवश्यकताओं की जानकारी के लिए आया हूं, कोई भी आवश्यकता हो तो निसंकोच बताएं उसको पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। उद्बोधन के उपरांत रक्षा मंत्री ने समाज के लोगों के साथ बैठकर कुल्हड़ में चाय की चुस्कियां ली और साथ में पकौड़ियां खाते हुए हालचाल जाना।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रक्षा मंत्री द्वारा लखनऊ संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए दर्जन से अधिक फ्लाई ओवरों का निर्माण चारबाग, गोमती नगर स्टेशन का आधुनिकरण, हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण , आउटर रिंग रोड का कार्य प्रगति पर है। लाल कुआं से ऐशबाग पहुंचने में जाम समस्या के कारण आधा घंटा 40 मिनट लगते थे आज आने में मात्र 5 मिनट लगे और ऐसी ही सुविधा पूरे लखनऊ में लखनऊ वासियों को प्राप्त हो रही है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने श्रद्धेय पंडित दीनदयाल जी और अटल जी की स्मृतियों को ताजा करते हुए बताया की ऐशबाग क्षेत्र में जिस प्रकार ऐसी महान विभूतियों का आगमन हुआ था। आज उनके वरद हस्त के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हम सबके बीच उपस्थित हैं और दीनदयाल जी की निचले तबके के लोगों की उन्नति और विकास की संकल्पना को क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के द्वारा साकार कर रहे हैं। जाटव समाज प्रतिनिधि गंगाराम अंबेडकर ने रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में जाटव समाज पूरी तरह से आपके साथ हैं और भारी मतों से विजई बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रक्षा मंत्री ने जाटव समाज के रमा देवी, शांति देवी,परमात्मा शरण, शारदा प्रसाद ,ओमप्रकाश ,लल्लू राम, गंगाराम चौधरी , पुरुषोत्तम ,अनिल कुमार गौतम, विजय कुमार और इंदल गौतम को पुष्प माला और शॉल पहना कर सम्मानित किया।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024