दिल्ली:
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सीट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट दिया गया है। गानगर से अंकुर मंगलानी, नदबई से जोगिंदर सिंह अवना, बूंदी से हरिमोहन, रायसिंहनगर से सोहनलाल जाटव, मकराना से जाकिर हुसैन, जैतारण से सुरेंद्र गोयल, पाली से भीमराज भाटी चुनाव मैदान में होंगे।

सिवाना सीट से मानवेन्द्र सिंह, किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट दिया गया है जो हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में गए हैं। वहीं तिजारा सीट से बीजेपी सांसद बालक नाथ के सामने BSP से कांग्रेस में शामिल होने वाले इमरान खान उतारा गया है। रानीवाड़ा से देवासी वोट बैंक को साधने के लिए रतन देवासी को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने इससे पहले तीन सूचियां जारी की थीं। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का एलान किया गया था, वहीं दूसरी सूची में कांग्रेस ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। इन तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस ने 96 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। अब 56 और उम्मीदवारो के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही अब तक कुल 152 उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा चुके हैं।

कांग्रेस की सूची में संदीप यादव का टिकट काटा गया है। वह बीएसपी से आने वाले ऐसे अकेले विधायक हैं जिन्होंने 5 साल तक सरकार को समर्थन देने के बाद भी उनका टिकट काट दिया गया है।