नई दिल्ली: दिल्ली: आईपीएल 2020 की तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीम थी जिसने दुबई रवाना होने से पहले भारत में बाकायदा ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया था। इससे ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स अपने दो खिलाड़ियों- एमएस धोनी और सुरेश रैना के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के चलते सुर्खियों में आ गई।

चेन्नई सुपर किंग्स ही फिर दुबई में ऐसी टीम साबित हुई जिसको वहां पहुंचने के बाद कोरोना ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। टीम के 10 स्पोर्ट्स स्टॉफ और एक खिलाड़ी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

अब एक और बड़ी खबर ने सीएसके को झंकझोर दिया है। टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन में टीम का साथ नहीं दे पाएंगे और वे स्वदेश लौट चुके हैं।

इस बात की जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्राप्त हुई है, जो फ्रेंचाइजी के सीईओ के हवाले से दी गई है।

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए कहा- सुरेश रैना पर्सनल कारणों के चलते भारत लौट चुके हैं और वे आईपीएल के बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनको परिवार को पूरा सपोर्ट ऑफर करती है।

सीईओ केएस विश्वनाथन के हवाले से यह जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन फॉर्मेट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

भारत के क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका इसी साल मार्च में दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इससे पहले प्रियंका रैना ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम ग्रेसिया रखा गया है। रैना अक्सर अपनी बेटी की तस्वीर साझा करते रहते हैं। आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले रैना ने अपने हाथ पर पत्नी और बेटा-बेटी के नाम के टैटू भी बनवाए हुए हैं।