दिल्ली:
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी। सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. रेल मंत्रालय की मांग के बाद डीओपीटी इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई इस घटना को लेकर केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू करेगी। बता दें कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में घायलों का इलाज चल रहा है।

इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौके पर मरम्मत का काम कैसा चल रहा है और अब तक कितना काम हो चुका है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शाम 4.45 बजे तक अप लाइन का ट्रैक लिंकिंग का काम पूरा हो चुका है. अब ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है।

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी कटक के अस्पताल भी गए जहां घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने वहां घायलों से भी बात की और चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

इस घटना को लेकर रेलवे बोर्ड सदस्य (ऑपरेशन व बीडी) जया वर्मा सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर हादसे की जानकारी दी. सिन्हा ने बताया कि जिस स्टेशन पर हादसा हुआ वहां चार प्लेटफॉर्म हैं. बीच में दो मुख्य रेखाएँ और किनारों पर दो लूप रेखाएँ हैं। वहां लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी।

वहां से ट्रेन चेन्नई से हावड़ा जा रही थी और दूसरी ट्रेन हावड़ा से आ रही थी। दोनों मुख्य लाइनों पर सिग्नल हरा था। कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी। जबकि यशवंतपुर एक्सप्रेस की रफ्तार 126 किमी प्रति घंटा थी। दोनों ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई थी, यानी घटना के वक्त दोनों ट्रेनें अपनी तय रफ्तार से कम चल रही थीं.

जया सिन्हा ने कहा कि सिग्नलिंग में कोई दिक्कत नहीं पाई गई। केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई। हादसे के बाद इस ट्रेन का इंजन और कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. मालगाड़ी लोहे की तरफ से लदी हुई थी। लोहे की तरफ से लोड होने के कारण पैसेंजर ट्रेन को ज्यादा नुकसान हुआ है। कोरोमंडल के डिब्बे डाउन लाइन पर आ गए, जिस पर से यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी और इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के भी दो डिब्बे पटरी से उतर गए.