दिल्ली:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस से बात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। राहुल ने कहा कि, “मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।”

मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 230 सीटों में कांग्रेस को जहां 114 सीटें मिली थीं, बहुमत से दो सीटें कम, तो वहीं बीजेपी 109 पर आकर ठहर गई थी। बाद में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाया, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से जनता की चुनी हुई सरकार को बीजेपी ने गिरा दिया था। फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है। अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर दोनों ही दल नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।

जिस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही थी तो उसे जनता का भारी समर्थन मिला था। राहुल गांधी को देखने के लिए भी भीड़ खूब उमड़ी। मध्य प्रदेश में पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की तत्कालीन सरकार गिरने के मुद्दे को उठाते हुए सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधा था और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर ही कह दिया था कि, मध्य प्रदेश में चुनाव जीतकर हमारी सरकार बनी थी, मगर करोड़ों रुपए देकर 20-25 भ्रष्ट विधायकों को खरीद लिया और सरकार बना ली।

राजनीतिक जानकारों का कहना का मानना है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिले भारी समर्थन का असर आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में असर दिख सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव निर्णायक रहने वाला है, इसे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी स्वीकार कर चुके हैं। इस चुनाव की हार और जीत कांग्रेस के भविष्य का रास्ता भी तय करेगी, इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता।