टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। आजउनहों एकबार फिर निशाना साधते हुए कहा कि जुलाई का महीना भी चला गया लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी बरकरार है.

रविवार को राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जुलाई का महीना चला गया है, लेकिन वैक्सीन की कमी नहीं गई.’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपने उस पुराने ट्वीट को कोट किया है, जो उन्होंने 2 जुलाई को किया था. राहुल गांधी ने अपने पुराने ट्वीट में कहा था कि जुलाई आ गया है, लेकिन वैक्सीन नहीं आई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी 20 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनके टीकाकरण में देरी हुई. जिसके बाद 20 अप्रैल को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने अभी-अभी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. वे सभी जो हाल ही में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें.”