टीम इंस्टेंटख़बर
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार 40 हज़ार पर बने हुए हैं वहीँ मौतों की संख्या भी 600 के करीब बनी हुई है, यह हालत तब है जब देश के कांग्रेस और भाजपा शासित मैदानी राज्यों लगभग कोरोना संक्रमण लगभग ख़त्म हो चूका है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए है और 39,258 लोग ठीक हुए है। इस दौरान 541 लोगों की मृत्यु हुई। जिसके बाद रिकवरी दर 97.36% है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते दिए 17,89,476 नमूने लिए गए। अब तक किए गए ऐसे परीक्षणों की कुल संख्या 46,82,16,510 है। वहीं केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ 47,02,98,596 टीके लगाए जा चुके हैं।

इस बीच केरल में कोरोना के नए मामले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,624 नए मामले सामने आए हैं, 16,865 लोग ठीक हुए और 80 लोगों की मौत हुई है।