लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में इस महीने की शुरुआत में भारत-पाक गतिरोध के दौरान पाकिस्तान की सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन मैदान में पर्यटकों पर इस्लामाबाद समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन गई थी।

आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले किए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों और सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करके स्थिति को और बिगाड़ दिया।

जहां पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले को भारतीय वायु रक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया, वहीं पुंछ में उसके सैनिकों द्वारा की गई सीमा पार से की गई गोलाबारी में कम से कम 13 निर्दोष नागरिक मारे गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे।

उनके दौरे से पहले कांग्रेस सांसद और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी महासचिव सैयद नसीर हुसैन ने कहा, “पाकिस्तान ने जिस तरह से नागरिकों पर हमला किया, उसमें 13 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। बहुत नुकसान हुआ है। इसीलिए राहुल गांधी आज यहां लोगों से मिलने आ रहे हैं। हम चाहते थे कि राहुल गांधी पहले यहां आएं, लेकिन इजाजत नहीं दी जा रही।” 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर हमले के बाद राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की थी।