दिल्ली:
मोदी सरनेम पर मानहानि के मामले में सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ सूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को सत्र न्यायालय में अपील दायर की। राहुल को कोर्ट से राहत मिल गई है. अब मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। सूरत की अदालत ने सभी पक्षों को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

सूरत कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह ‘मित्रकाल’ के खिलाफ, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में सत्य मेरा हथियार है, और सत्य ही मेरी शरण है.”

बता दें कि राहुल गांधी को 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। सजा पर स्टे देते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी, साथ ही कोर्ट ने इस मामले में शिकायतकर्ताओं को नोटिस भी जारी किया है.