दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में ‘सुपारी देने’ वाला बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि इस देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए सुपारी ली है- यह अंडरवर्ल्ड की भाषा है या प्रधानमंत्री मोदी की? कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे लिखा कि आपके ही कर्मों से आपकी छवि खराब हो रही है- काश आप इस बात को समझ पाते-वरना पद की गरिमा बनाए रखें पीएम मोदी

बता दें कि रविवार को मोदी ने अपने संबंध में कहा था कि कुछ लोगों ने उनकी छवि खराब करने के लिए ‘सुपारी’ दी है. इसके ठीक एक दिन बाद रविवार को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम से इन लोगों का नाम लेने की अपील की और कहा, ‘आइए हम इनके खिलाफ मुकदमा चलाएं।’

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने पर तुले हुए हैं और इसके लिए उन्होंने भारत से बाहर बैठे कुछ लोगों से कहा है कि देश के लोगों की मिलीभगत से उसे इसकी सुपारी दी गई है।