राजनीति

पटना में बोले राहुल: सब मिलकर भाजपा को हराएंगे

पटना:
विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिहार की राजधानी पटना मेंकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कार्यालय में अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ विचारधारा है, दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस की ‘भारत तोड़ो’ विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नफरत, हिंसा फैलाने और देश को तोड़ने का काम कर रही है। हम प्यार फैलाने और एकजुट होने के लिए काम कर रहे हैं। आज विपक्षी दल यहां आए हैं और हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है। नफरत को मोहब्बत से काटा जा सकता है, इसलिए हम मोहब्बत की बात करते हैं।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा में आपने काफी मदद की है। राहुल गांधी ने कहा मैं कहीं भी जाता था और लोग मिलते थे तो पूछने पर पता चलता था कि वो बिहार से है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। आपने देखा होगा कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं ने बड़े-बड़े भाषण दिए, हर कोने में घूम लिया लेकिन नतीजा आपने देख लिया कि वहां क्या हुआ। बीजेपी कह रही थी कि उनकी बड़ी भारी जीत होगी और क्या हुआ यह सबके सामने है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश के कोने-कोने में जाकर प्रचार किया लेकिन वहां क्या हुआ यह हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कांग्रेस इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई बीजेपी गायब हो गई। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एमपी में हारेगी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम वापसी करेंगी।

Share

हाल की खबर

कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर ज्योति बाजपेयी ने अपोलो कैंसर सेंटर ज्वॉइन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने आज घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट,…

मई 21, 2024

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024